मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्राम छिपरी पहाड़ी पर 61 फिट शिव प्रतिमा का किया अनावरण साथ ही सिंगल क्लिक से लाभार्थी के खाते में चार योजनाओं की राशि की ट्रांसफर
टीकमगढ़ जिले से मनोज खरे की रिपोर्ट:
– टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाना अंतर्गत ग्राम छिपरी में चल रहे सद्गुरु प्राकट्य उत्सव के दौरान संत रावतपुरा सरकार के गृह ग्राम छिपरी में भगवान शिव की 61 फीट प्रतिमा का अनावरण किया इसके बाद संत रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार के साथ एक विशाल मंच के माध्यम से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में चार योजनाओं की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की इसके सके साथ ही जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने मांग रखी की छिपरी ग्राम का नाम मातृ धाम रखा जाए साथ ही रावतपुरा सरकार ने मंच के माध्यम से एक विशाल जनसैलाब को संबोधित किया
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक विधायक हरिशंकर खटीक टीकमगढ़ पूर्व विधायक राकेश गिरी भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना एवं अभिषेक खरे सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।