महाराष्ट्र : ठाणे लोकसभा क्षेत्र के भावी बीजेपी प्रत्यासी डॉ संजीव गणेश नाईक ने मंगलवार हनुमान जयंती पर ठाणे शहर के लगभग 32 मारुति मंदिरों में अपने समर्थकों संघ जा कर लगाए जय श्री राम के नारे ।
बतादें की मंगलवार 23 अप्रैल को समूचे भारत मे हनुमान जयंती को लोगों ने बड़े ही उत्साह से मनाया ।
वहीं महाराष्ट्र राज्य के थाने शहर में पूर्व सांसद व भावी BJP सांसद प्रत्यासी डॉ संजीव गणेश नाईक ने शहर में लगभग 32 हनुमान मंदिरों में जाकर माथा टेकाया एवं पवन सूत हनुमान जी से आशीर्वाद लिया इस दौरान उनके साथ थाने भाजपा जिलाध्यक्ष संजय वागुले , कई मंडल के बीजेपी अध्यक्ष एवं उनके मुख्य सहयोगी वरिष्ठ समाजसेवी धनंजय सिंह मौजूद रहे ।
मंदिर पुजारियों एवम हनुमान जयंती उत्सव सयोजक मंडल ने डॉ संजीव नाईक का गर्म जोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया ।
हमारे CEN NEWS सीनियर रिपोर्टर महेंद्र मणि पाण्डेय के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व सांसद डॉ संजीव नाईक ने कहा कि पाँच सौ वर्षों बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी अयोध्या पधारे हैं इससे सनातन धर्म को मानने वाले हमारे हिन्दू भाईयों में उत्साह है और ये उत्साह कम ना हो इसलिए हमने ठाणे शहर में स्थित हनुमान मंदिरों में जाकर पवन पुत्र का आशीर्वाद लेकर अपने सहयोगियों संघ जय श्री राम के नारे लगाए
बाइट : डॉ संजीव गणेश नाईक पूर्व सांसद ठाणे लोकसभा