बिजनौर। सिविल लाइन में बीकानेर बेकरी का फीता काटकर हुआ शुभारंभ।भाजपा के पूर्व मंत्री अशोक कटारिया ने बीकानेर बेकरी पर पहुंचकर फीता काटा और अपनी शुभकामनाएं दी।
अब बीकानेर मिष्ठान भंडार के बाद बीकानेर बेकरी पर बढ़िया क्वालिटी के स्वादिष्ट बिस्कुट केके पेस्ट्री ब्रेड,आदि वैरायटी मिलेगी।बीकानेर मिष्ठान भंडार के स्वामी सौरभ जी ने मिठाइयों कि क्वालिटी को लेकर ग्राहकों को बहुत ही अच्छा स्वाद उपलब्ध कराया है।वहीं अब बीकानेर मिष्ठान भंडार के सामने बीकानेर बेकरी शॉप शुभारंभ किया है।
बीकानेर बेकरी पर भी स्वादिष्ट बिस्कुट आदि मिलेंगे। भाजपा के पूर्व मंत्री अशोक कटारिया ने कहा है बीकानेर मिष्ठान भंडार पर बहुत ही स्वादिष्ट मिठाइयां मिलती है।जो दूर-दूर तक अपने स्वाद के लिये मशहूर है।
अब बीकानेर बेकरी पर भी बहुत अच्छी क्वालिटी के बिस्कुट केक पेस्ट्री ब्रेड और तमाम वैरायटी मिलेगी।
जो बहुत ही स्वादिष्ट होगी।वही इस अवसर पर राजनीतिक,व्यापारी,एडवोकेट,शहर के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।और सभी ने सौरभ जी को अपनी शुभकामनाओं के साथ बधाइयां दी।सौरभ जी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट, नईम अन्सारी बिजनौरः