प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने लोक अदालत में ऋण निस्तारण किया
बिजनौरःप्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक ने जजी परिसर में लोक अदालत लगाई जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह जी तथा प्रधान कार्यालय मुरादाबाद से वसूली विभाग के मुख्य प्रबंधक श्री सुधीर प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।
प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक द्वारा लगभग रु0136 लाख के कुल 129 समझौते कराए गए।कुल रु0 17.25 लाख मौके पर,रामपाल,सविता, मुन्ने,परमेश्वरी,सलीम,अर्जुन तथा सीमा आदि ऋणियों से वसूली हुई।लोक अदालत में बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह जी ने स्वयं अनेक ऋणियों से बातचीत की तथा समझौते के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बैंक के अनेक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रबंधक/वरिष्ठ प्रबंधक श्री दिनेश कुमार जी व पदम सिंह जी के साथ साथ प्रबंधक श्री राजीव कुमार शर्मा,श्रीमती प्रीति शर्मा, सुश्री ऋतु,श्री अभय प्रताप सिंह,श्री कनक कुमार रस्तोगी, रवि कुमार,रोहताश सिंह, जितेन्द्र कुमार आदि रहे।
श्री जॉन डेनिस (मुख्य प्रबंधक, चाँदपुर), श्री अनिल कुमार गुप्ता (वरिष्ठ प्रबंधक, खासपुरा), श्री सागर सिंह, अंकित सक्सेना,अशिम गुप्ता,राहुल देव,दीपक पाण्डेय, सनी कुमार,विनय संधू,कुलदीप सिंह,अभिषेक झा,मोहन लाल,बिप्लाव कुमार सिंह,प्रशांत कुमार,सोनू सिंह,रोहित सिंह,विवेक यादव,मोहित कुमार,दीपक कुमार,रजत कुमार,कुशल कुमार,जगदीश चन्द्र,श्रीमती ज्योति,राजीव कुमार,सतेंद्र सिंह,हिमांशु वर्मा,विवेक यादव,ललित कटारिया,सुबोध कुमार सहित अनेक प्रबंधक व अन्य बैंक स्टाफ अपनी-अपनी शाखाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लोक अदालत परिसर में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक कैम्प पर भीड़ बराबर बनी रही।कुल मिलाकर अनेक ऋणियों ने अपने ऋणों का निबटारा मौके पर कराया।प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण भी पुराने केसों में समझौता कराने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते दिखे।