नवी मुंबई: APMC मार्केट में नरेश म्हस्के का जोरदार स्वागत
गुरुवार को, 20 जून को नवी मुंबई के वाशी APMC मार्केट में फल विक्रेताओं ने नव निर्वाचित लोकसभा सांसद नरेश म्हस्के का एक धमाकेदार स्वागत समारोह आयोजित किया। इस मौके पर सांसद नरेश म्हस्के, शिवसेना के विजय जी नहटा और ठाणे जिला शिवसेना के उत्तर भारतीय संघटक शशी यादव भी मौजूद रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने उनका वार्म विशेषार्ह स्वागत किया।
#नवीमुंबई #नरेशम्हस्के #शिवसेना #वाशीAPMC