44 डिग्री पारे में भी कड़ी धूप के बीच 2 किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर हुई ग्रामीण महिलाएं
एंकर / सीहोर –
जिले के मोतीपुरा में इन दोनों जल संकट गहरा गया है भीषण गर्मी के चलते पेयजल स्रोत सूख गए हैं। वही गांव में जो हैंड पंप है वह भी सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं बमुश्किल हेड पंप से 6 कुप्पी(केन)
पानी ही निकल पाता है। ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है।
वहीं करीब 20 दिन पूर्व पीएचई मंत्री एवं पंचायत मंत्री से ग्रामीण मोतीपुरा में नलकूप खनन कराए जाने की मांग भी कर चुके हैं, मंत्री के द्वारा भी जिले के अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि तत्काल बोर खनन कराया जाए परंतु 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इस गांव में बोर खनन नहीं हुआ है, नतीजतन ग्रामीण पेयजल को तरस रहे हैं और ग्रामीण जनता प्रदर्शन करने को मजबूर हो रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है
सीहोर से धीरज साहू की रिपोर्ट