अमित शाह ने कहा: विकसित, सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का मार्गदर्शक कौन?
हरियाणा के करनाल में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार (20 मई) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर हम एक मिनट के लिए सोचें कि इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला तो उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? क्या शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, या फिर राहुल गांधी?” अमित शाह ने इस सवाल पर उत्तर देते हुए कहा कि “इनके पास न ही नेता है, और न ही नीति।”
उन्होंने कहा कि “जहां भी जाता हूं, वहां पर एक ही नारा मिलता है, वो है मोदी-मोदी। सबको मालूम है कि देश को विकसित, सुरक्षित-समृद्ध और आत्मनिर्भर सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही बना सकते हैं।”
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि “हरियाणा पूरे देश की भूख मिटाने वाले कुछ राज्यों में से एक है। देशभर में अन्न के भंडार भरे रहते हैं, इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे हरियाणा के किसानों का है। हम आज निश्चिंत होकर चैन की नींद सो रहे हैं, क्योंकि मेरे हरियाणा का वीर जवान सीमा पर भारत माता की रक्षा करता है।”
अमित शाह ने आगे भी कहा कि “पहले यहां मुख्यमंत्री या तो रोहतक का होता था या सिरसा का होता था। पहली बार यहां पूरे हरियाणा का मुख्यमंत्री मिला और पूरे हरियाणा का विकास हुआ। हमने भ्रष्टाचार भी समाप्त किया और भाई-भतीजावाद भी समाप्त किया।”
अपने भाषण में, अमित शाह ने वन रैंक वन पेंशन के लागू होने का भी जिक्र किया और कहा कि “अपने टर्म के पहले ही साल में मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया।”
अमित शाह ने अपने भाषण में किसानों के लिए केंद्र सरकार के कार्यों की भी प्रशंसा की और कहा कि “मोदी जी ने 10 साल में किसान बजट को बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये किया।”
इसके अलावा, अमित शाह ने कहा कि “कांग्रेस ने 10 साल में हरियाणा क