“सीहोर पुलिस के हत्थे नकली टी आई: अवैध वसूली का खेल”
You
आरोपी जिसका नाम मनोज मेवाडा है, राजूखेड़ी में निवास करता है। उन्हें नकली टी आई बनाकर ऑटो वालों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है। सीहोर कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में लिया है। इसमें यह बात सामने आई है कि उन्होंने अपने आप को टी आई बताकर ऑटो वालों से धन वसूलने का चक्कर चलाया था। यह नहीं, उन्होंने पहले भी कई लोगों के साथ ऐसी अवैध कार्रवाई की है।
सीहोर के थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि मनोज मेवाडा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। यह घटना जिस तरीके से सामने आई है, उससे साफ होता है कि लोगों को सावधान रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों पर नजर रखनी चाहिए।
Subscribe to our newsletter and never miss our latest news, news stories etc..
Sign in to your account