बिजनौरःप्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह,अपने कार्यालय का कार्य पूरा करने के बाद शाम को जब अपने आवास पर लौटते हैं
,सबसे पहले उनके द्वारा अपने पेड़ पौधों की देख रेख की जाती हैं,और उनको पानी देकर बहुत ही ज्यादा आनंद महसूस करते हैं,राजेंद्र सिंह ने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर एक बगीचा बना रखा है,जिसमे बड़े ही सुंदर सुंदर फूलो के पौधे लगाये हुये है।जिनमे से बहुत ही प्यारी प्यारी खुशबू निकल कर आने जाने वाले लोगो को भी आनंदित करती है।वही राजेन्द्र सिंह जी द्वारा आयुर्वेदिक ओषधी के पौधे भी लगाये हुये है।जिसमें अंजीर का पौधा,कई तरह की तुलसी वाले पौधे।अजवाइन का पौधा।शुगर से महफूज रखने वाला गुड़ मार्ग का पौधा,अनार के पौधे,लोंग का पौधा,अखरोट का पौधा,तमाम ऐसे आयुर्वेदिक पौधे लगाए हुए हैं।जो गंभीर से गंभीर बीमारियों में काम आते हैं।राजेंद्र सिंह का कहना है,बैंक के सभी कामों से निपटने के बाद वह अपने आवास पर आते हैं।और पौधों की देखभाल करने में जुट जाते हैं।राजेंद्र सिंह पौधों के बीच में रहकर और उनको अपने हाथों से पानी देकर बहुत अच्छा महसूस करते हैं।राजेंद्र सिंह के आवास से गुजरने वाले लोगों को बहुत ही सुगंधित खुशबू महसूस होती है।राजेन्द्र सिंह द्वारा अपने आवास पर सब्जियों की बेल भी लगाई हुई है।भिंडी,तोरी,लौकी,बैंगन,हरी मिर्च,नींबू,टमाटर,आदि के पौधे लगाए गए है।और वह खाने में ताजी सब्जियो का आंनद लेते हैं।