ब्रेकिंग न्यूज़।।
पुरुषोत्तम रुपाला का बयान और चकरामपुर हत्याकांड निंदनीय -भदौरिया।
विभिन्न मुद्दों को लेकर क्षत्रिय समाज भी भाजपा का करेगी विरोध – भदौरिया।
भिंड , से धर्मेंद्र ओझा की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए कई संगठन मुसीबत बनते हुए नजर आ रहे हैं, भदावर सर्व समाज एकता समिति के संस्थापक रामेंद्र सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा नेता एवं ग्वालियर से लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि
कुछ समय पहले चकराम पुर नरवर में जिन लोगों ने क्षत्रीय समाज के चार लोगों की निर्मम हत्या की थी उन्हीं लोगों का भाजपा नेता सहयोग कर रहे हैं, इतना ही नहीं गुजरात में भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला ने क्षत्राणियों को लेकर विवादित बयान दिया और इसका विरोध करने पर करणी सेना प्रमुख राज शेखावत की पगड़ी उछाली गई थी जिसको लेकर भी क्षत्रिय समाज में खासा नाराजगी है, वहीं भाजपा ने क्षत्रीय समाज को लोकसभा चुनाव में ना के बराबर टिकट दिए हैं कई क्षत्रिय नेताओं के टिकट काटे हैं, भाजपा क्षत्रिय समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जबकि क्षत्रिय समाज ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है मगर इस बार लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज देश भर में भाजपा का विरोध करेगा।
विजुअल।…..
वाइट , रामेंद्र भदौरिया क्षत्रिय नेता।
वाइट, रामेंद्र भदोरिया