“पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ तो संघर्ष जारी रहेगा: श्रवण कुमार”
आजमगढ़ कमेटी के तत्वाधान में तहसील निजामाबाद के बगल में स्थित स्थान पर संगठन का प्रथम स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला संरक्षक/मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर तहसील, जिला मुख्यालय अलावा संगठन का स्थापना पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
पत्रकारों की समस्या पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है, और इसके खिलाफ लड़ने के लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। सुरक्षा के नाम पर पत्रकारों के साथ भेदभाव किया जाता है। जब तक पत्रकारों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक पत्रकार संघर्ष करता रहेगा।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने भी पत्रकारिता को एक चुनौती पूर्ण कार्य बताया और संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे।