नासिक की तन्वी देवरे ने ब्रिटेन के डोवर से लेकर फ्रांसीसी तट तक का 42 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे और 42 मिनट मे तय कर नया कीर्तिमान स्थापित किया
तन्वी ने नासिक मे दो साल पहले की थी प्रैक्टिस की शुरुआत प्रतिदिन 8 घंटे करती थी प्रैक्टिस. तन्वी की कड़ी मेहनत रंग लाई
तन्वी ने नासिक से पढ़ाई की और उनकी शादी नासिक मे हुई तन्वी देवरे दो बच्चों की माँ है
नासिक से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट