कल्यान महानगर पालिका क्षेत्र विनायक फ़्लोरा गृह निर्माण संस्था लोढ़ा हैवेन में रहने वाले रहिवासियो ने डीपी रास्ता रोकने वाले ब्यक्ती और उसके द्वारा सीमेंट बालू और ईंट द्वारा बनाई गयी
पक्की भीत के खिलाफ कार्यवाई को लेकर कल्यान लोकसभा सांसद और डोम्बिवली कल्यान महानगर पालिका के आयुक्त को दिया पत्र
मामला डोम्बिवली कल्यान महानगर पालिका क्षेत लोढ़ा हैवेन से जुड़ा है
छत्रपति शिवाजी महराज चौक से विनायक फ़्लोरा गृहनिर्माण संस्था रहिवासी सोसाइटी से होकर निलजे रेलवे स्टेशन तक जाने वाले मार्ग को स्थानिक दबंग नामदेव पदु पाटिल द्वारा 17 मार्च 2024 को बंद कर दिया गया
जिसको लेकर रहिवशियों में काफी रोश ब्याप्त है और कब्जेदार नामदेव पदु पाटिल के ऊपर व उसके द्वारा निर्माण किये गए पक्की भीत पर कार्यवाई को लेकर बिल्डिंग के रहिवशियों ने स्थानिक सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे व कल्यान डोम्बिवली पालिका को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है