एसडीएम कालोनी एक घर के बाहर बैठे मिले 30 सांपों के बच्चे,,परिजन में मचा हड़कंप बाहर खेल रहे थे मासूम बच्चे,,,
स्नेक सेवर सिंटू की टीम ने पहुंच कर सकुशल सांप के बच्चो का रेस्क्यू कर नदी में छोड़े,,
एंकर/ उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में सांपों का एक मामला प्रकाश में आया है,,जहां घर के बाहर 30 सांपों के बच्चे होने की सूचना मिली,,तुरंत घर के बाहर आकर परिजनों ने देखा तो रैंप के नीचे 30 सांपों के बच्चे बैठे थे जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए तत्काल सूचना एनिमल केयर फाउंडेशन को दी,,तत्काल मौके पर एनिमल केयर फाउंडेशन सिंटू स्नेक सेवर ने आकर देखा तो रैंप के नीचे बैठे सांप के बच्चों को सकुशल तरीके से एक डिब्बे में बंद कर लिया इसके बाद परिजनों सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली और सकुशल तरीके से सभी सांपों के बच्चों को नदी में छोड़ दिया गया।
आपको बता दे की यह कोई जहरीले सांप के बच्चे नहीं है पानी में रहने वाले सांप के अंदर जहर नहीं होता है न ही बच्चों में जहर होता है,,इन सांप के बच्चों को चेकरेड कहा जाता है जो अक्सर गर्मियों में खेतों में या पानी के आसपास या फिर घरों में पाए जाते हैं हालांकि इन सांप के बच्चों में जहर नहीं होता लेकिन जिनको उनकी जानकारी नहीं होती है वह इन सांपों को या सांपों के बच्चों को देखकर डर जाते हैं।
सिंटू स्नेक सेवर ने बताया कि रामपुर के शाहाबाद sbm कॉलोनी के एक घर में 31 सांप के बच्चे मिलने की सूचना मिली थी जहां घर वाले डरे हुए थे जैसे यह सूचना मुझे प्राप्त हुई तत्काल में मौके पर पहुंचा और सकुशल 31सांपों के बच्चे पकड़ लिए गए इसके बाद पंजाब नगर में भी 24 सांपों के बच्चे होने की सूचना मिली थी जिन्हें भी सकुशल तरीके से पकड़ नदी में छोड़ दिया गया है,,यह वही पानी में रहने वाले चेकरेड सांपों के बच्चे हैं जिनमे जहर नहीं होता है पर अक्सर यह जगह-जगह पाए जाते हैं।
रामपुर यूपी
रिपोर्टर परवेज़ अली रामपुर यूपी
9359324086