अंजनेरी किले पर 10 पर्यटकों का रेस्क्यू
नासिक: बांध, नदियां उफान पर हैं. इसके चलते पर्यटन स्थलों पर भी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन इन पर्यटक स्थलों पर कई दुर्घटनाएं हो रही हैं. नासिक से भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रविवार को अंजनेरी किले में दस पर्यटक फंसे हुए थे. लेकिन अब आख़िरकार उन्हें रिहा कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नासिक के अंजनेरी किले में अचानक पानी का बहाव बढ़ने से 10 पर्यटकों के फंसने की घटना हुई है. ये पर्यटक रविवार को छुट्टी पर अंजनेरी किले पर आये थे. लेकिन दोपहर को हुई भारी बारिश के कारण ये सभी पर्यटक फंस गए. लेकिन फंसे हुए इन पर्यटकों को वन विभाग के कर्मचारियों ने बचा लिया.
दिलचस्प बात यह है कि नासिक में प्रशासन की ओर से बारिश का अलर्ट दिया गया था. लेकिन फिर भी ये पर्यटक किले पर घूमने चले गए. भारी बारिश के कारण अंजनेरी किले की सीढ़ियों से तेजी से पानी बहने लगा तो पर्यटक घबरा गए. इसके बाद वन विभाग ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है.
नासिक से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट