आपकी मुस्कान हमारे लिए प्रेरणा है”: गुलमर्ग में सैलानियों से मिले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में जब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सैलानियों से रूबरू हुए, तो माहौल में गर्मजोशी और अपनापन झलकने लगा।
मुख्यमंत्री ने खुद सैलानियों से बातचीत की और उनकी यात्रा के अनुभवों को जाना। हर चेहरे पर संतोष और खुशी देखकर उन्होंने कहा, “आपका उत्साह इस बात का प्रमाण है कि अब कश्मीर दुनिया के लिए फिर से खुली बाहों वाला ठिकाना बन रहा है।”
पर्यटकों ने भी प्रशासन की कोशिशों की सराहना की और कहा कि उन्हें यहां सुरक्षित और खास अनुभव मिला।