पत्नी पीड़ित पतियों का नासिक में अनोखा आंदोलन, उठाई पुरुष आयोग की मांग
📍 नासिक | CEN News | रिपोर्ट: संदीप द्विवेदी
“पत्नी पीड़ितों की सुनो सरकार!”—इसी नारे के साथ नासिक में देशभर से आए हजारों पतियों ने एकजुट होकर अनोखा आंदोलन किया। यह आंदोलन उन पुरुषों की आवाज़ बना, जो पत्नी द्वारा मानसिक, सामाजिक और कानूनी शोषण का शिकार हुए हैं।
🔴 पत्नी पीड़ित पतियों की पीड़ा छलकी सड़कों पर
इस आंदोलन में शामिल कई पतियों ने अपनी दर्दभरी कहानियाँ साझा कीं।
-
कोई अपने बच्चों की एक झलक पाने के लिए दर-दर भटक रहा है,
-
तो किसी पर फर्जी घरेलू हिंसा या दहेज के आरोप लगाकर समाज और नौकरी दोनों से वंचित कर दिया गया।
-
कुछ पुरुष तो पुलिस और अदालतों के चक्कर लगाते-लगाते पूरी तरह टूट चुके हैं।
🗣️ बाइट: रोहित नागवंशी – अध्यक्ष, पत्नी पीड़ित पति संघ, नासिक
“हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द ‘पुरुष आयोग’ का गठन करे। जैसे महिलाओं के लिए आयोग हैं, वैसे ही पुरुषों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी संस्था होनी चाहिए। हर साल सैकड़ों निर्दोष पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं, पर उनकी आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं।”
📅 जंतर-मंतर पर होगा अगला बड़ा आंदोलन
पत्नी पीड़ित पति संघ ने ऐलान किया है कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे देशभर के पीड़ित पतियों के साथ जंतर-मंतर पर विशाल आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार से नया कानून लाने की मांग भी की है ताकि झूठे आरोपों से पुरुषों की जिंदगी बर्बाद न हो।