वीर बाल दिवस पर साहिबजादों, माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
‘ऑल जम्मू कश्मीर सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी’ द्वारा आयोजित ‘विशेष शहीदी समागम’ में वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादों, माता गुजरी जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह अवसर हमें उनके बलिदान और साहस को याद दिलाता है, जिन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका बलिदान पीढ़ियों को सच्चाई, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
इस कार्यक्रम में उनकी शिक्षा और आदर्शों को अपनाने और आने वाली पीढ़ियों को इससे अवगत कराने पर विशेष जोर दिया गया।