उधमपुर से ‘फिजिक्स भारत यात्रा’ को दिखाई गई हरी झंडी — विज्ञान शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का अभिनव प्रयास
उधमपुर:
प्रख्यात भौतिक वैज्ञानिक डॉ. एच.सी. वर्मा के नेतृत्व में IAPT (Indian Association of Physics Teachers) एवं NANI द्वारा संचालित ‘फिजिक्स भारत यात्रा’ का शुभारंभ आज उधमपुर से किया गया। इस अभिनव पहल का उद्देश्य छात्रों में प्रयोगात्मक विज्ञान की समझ, जिज्ञासा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है।
यह यात्रा भारत के हर जिले को कवर करेगी और विविध क्षेत्रों को एक साझा उद्देश्य के तहत एकत्र करेगी— विज्ञान सीखने के आनंद को पुनर्जीवित करना।
‘फिजिक्स भारत यात्रा’ देशभर के विद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को आपसी संवाद, प्रदर्शन और प्रयोग के माध्यम से जोड़ेगी, जिससे विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा बने।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जब विज्ञान समाज के ताने-बाने में समाहित होता है, तब वह केवल नवाचार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की दिशा को भी निर्धारित कर सकता है— जिससे समाज के हर वर्ग का जीवन स्तर बेहतर होता है।
कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख किया गया, जिसने भारत की वैज्ञानिक क्षमता और आत्मनिर्भरता का शानदार प्रदर्शन किया। यह सफलता हमारे वैज्ञानिकों, रक्षाकर्मियों और जवानों के समर्पण को समर्पित है, जो यह सिद्ध करती है कि भारत का कोई भी नागरिक किसी से कम नहीं।