वाराणसी में पहली बार होने जा रही UP फुटबॉल प्रीमियर लीग का ऑक्शन इस समय शहर के होटल मेरिडियन में चल रहा है।
इस ऑक्शन में 6 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली लगा रहीं हैं। इसमें गोरखपुर, अयोध्या (रामनगरी), लखनऊ, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी की फ्रेंचाइजी शामिल हैं। ऑक्शन में कुल 114 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। जिनका बेस प्राइस 1000 से 10 हजार रुपए है।
इस ऑक्शन की शुरुआत में ही वाराणसी के तेज-तर्रार खिलाड़ी आदित्य यादव को ASPA गोरखपुर ने 27000 में खरीद लिया। इनका बेस प्राइज भी 1000 रुपए था। यह प्रतियोगिता पार्वती वेलफेयर सोसाइटी आयोजित करवा रही है। जिसकी कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनल मोदी प्रधानमंत्री के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की बेटी हैं।
19 से 26 जनवरी तक होगा आयोजन
पार्वती वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनल मोदी ने बताया- कई सारे खिलाड़ी ऐसे होते हैं। जिन्हें सही मुकाम नहीं मिलता है। ऐसे में हमने यह लीग आयोजित करवाने की शुरुआत की। इसका दो सेशन हमने गोरखपुर में आयोजित किया था। यह तीसरा सेशन वाराणसी में आयोजित होने जा रहा है। 19 जनवरी से 26 जनवरी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें कई सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए आने वाले हैं और कई सारे खिलाड़ी हमारे साथ भी हैं।
अभी शुरुआत है, आगे दिया जाएगा नया मुकाम
खिलाडियों के बेस प्राइज 1000 से शुरू करने के सवाल पर सोनल मोदी ने बताया- फुटबॉल काशी में बहुत ज्यादा है। लेकिन उसे ऊपर नहीं लाया जा पा रहा है। ऐसे में हमने एक सोच रखी और यह आयोजन आईपीएल के तर्ज पर शुरू किया है। इसमें कई सारी फ्रेंचाइजी हमारे साथ जुड़ी हुई हैं। धीरे-धीरे हम खिलाड़ियों को उस मुकाम तक पहुंचाएंगे जिसके वो हकदार हैं।
खिलाड़ियों को खरीदने में दिखाया फ्रेंचाइजी ने उत्साह
इस दौरान टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने में उत्साह दिखाया। खिलाड़ियों की प्रतिभा और उनके एक्सपीरियंस के अनुसार टीमों ने उन्हें सेलेक्ट किया। वाराणसी में मिडफील्डर आदित्य यादव पर सभी की नजर रही और 5 हजार से शुरू हुई बोली 36000 पर जाकर समाप्त हुई। आदित्य
1)विक्टर ट्रेंड्स लखनऊ ने रुस्तम पटेल डिफेंडर बनारस को 38000rs में,
2) ऐश्प्रा गोरखपुर ने राशिद अहमद बनारस को 36000 में,
3) ऐश्प्रा ने ही आदित्य यादव मेरठ को 27000 में ,
तथा
4) कुंभ नगरी प्रयाग राज ने आयुष सिंह बनारस को 21000rs
(5) रामनगरी शिवकृति अभिष श्रीवास्तव बनारस को 19000 मे ऊंची बोली लगाकर अपनी अपनी टीम के पक्ष में किया ।
लगातार संतोष ट्राफी मुकाबले में यूपी टीम से खेले हैं। फुटबॉल में उन्होंने विगत वर्षों में अपनी छाप छोड़ी है।