ऑपरेशन सिंदूर से देश की सेना ने रचा इतिहास
सिधौना/आजमगढ़
आपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने देशभक्ति, जोश और एकजुटता से भरी विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया।
देवगांव सिधौना मण्डल अध्यक्ष अलका सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक सिंह के नेतृत्व मे यह यात्रा मां सिद्धेश्वरी माता देवी धाम से होते हुए सिधौना बाजार चौराहे से होते हुए वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद मिश्रा के आवास पर शिवा शिव मंदिर के पास पहुंच के समापन किया गया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश सिंह नें कहा की पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत का जवाब हिंदुस्तान सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश की रक्षा में नारी शक्ति की भागीदारी का प्रतीक है।
कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक सिंह ने कहा की अद्भुत साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की तीनों सेनाओं (जल, थल और वायु) ने पाकिस्तान के समर्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ऐतिहासिक सफलता दिलाई वही इस अवसर पर
देवगांव सिधौना मंडल अध्यक्ष अलका सिंह,पूर्व मंडल महामंत्री आनंद सिंह, हनुमान विश्वकर्मा, फिरतु यादव, घनश्याम सिंह, दुर्गा सिंह, अमरनाथ सिंह, विजय राजभर,दीपक गौड़, मोहम्मद इकबाल,महामंत्री राम पूजन यादव,
विजय प्रकाश मौर्य, कृष्ण मोहन सिंह, हलदर सिंह सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news आजमगढ़