रामपुर यूपी न्यूज़ अपडेट
कबाड़ के गोदाम में भीषण धमाका, 18 वर्षीय युवक की मौत – पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
रामपुर, उत्तर प्रदेश:
रविवार सुबह रामपुर शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी रज्जड़ मोहल्ले में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
घटना के समय गोदाम में 18 वर्षीय युवक साबिर, जो कि ताश का मझरा गांव का निवासी था, कबाड़ तोड़ने का काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कबाड़ में रखे डिब्बों को काट-पीट कर रहा था, जिनमें संभवतः कोई रासायनिक पदार्थ (केमिकल) मौजूद था। जैसे ही डिब्बे पर चोट लगी, जोरदार धमाका हो गया।
घायल अवस्था में साबिर को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि गोदाम में केमिकल से भरे डिब्बे मौजूद थे और यह गोदाम मोहल्ला पंजाबियान निवासी नन्हे नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि:
“यह गंभीर मामला है। गोदाम में रखे गए डिब्बे किसके थे, उनमें कौन-सा केमिकल था, इसकी जांच कराई जाएगी। गोदाम मालिक की तलाश की जा रही है और गंज कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं।”
फॉरेंसिक टीम और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की तकनीकी जांच जारी है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।