रामपुर रजा पुस्तकालय एवं संग्रहालय, रामपुर (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार)
दिनांक: 15.10.2024
आज 15 अक्टूबर 2024 को माननीया राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश व अध्यक्षा रामपुर रज़ा लाइब्रेरी एवं संग्रहालय बोर्ड श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने रामपुर रज़ा लाइब्रेरी एवं संग्रहालय का भ्रमण किया तथा पुस्तकालय के विकास और विस्तार के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
प्रातः 09:35 बजे महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश हामिद मंजिल में प्रवेश किया जहाँ निदेशक रज़ा पुस्तकालय डॉ० पुष्कर मिश्र जी ने पुष्प भेंट कर राज्यपाल महोदया का स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात 09:40 बजे दरबार हॉल में लागायी गई अद्भुत व दुर्लभ पाण्डुलिपियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होने प्रदर्शनी में रखी पाण्डुलिपियों में अपनी रूचि दिखायी तथा कहा कि कलीला व दिम्ना फारसी भाषा की पाण्डुलिपि (1510 ई0 में लिखी गई अबुअल्माली नसरल्ला द्वारा लिखित भारतीय, पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित चित्रित पाण्डुलिपि) की शैली पर बच्चों के लिए पुस्तकालय में एक अनुभाग बनाया जाये। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने कहा कि पुस्तकालय में रखे ग्रन्थों का अन्य भाषाओं में अनुवाद किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ज्ञान का संचार हो सके।
महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने दुर्लभ चित्रों की एलबम तथा दूसरी पाण्डुलिपियों का भी अवलोकन किया, उन्होने रज़ा लाइब्रेरी भवन की बहुचर्चित मीनार के बारे में कहा कि इस पर भगवान श्री राम, पैगम्बर मोहम्मद साहब, गुरू नानक तथा यसुमसीह का आशीर्वाद है। तत्पश्चात रंगमहल के मीटिंग हॉल में समीक्षा बैठक व पुस्तकालय के विकास और विस्तार के सम्बन्ध में बैठक आरम्भ हुई। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश व अध्यक्षा रामपुर रज़ा लाइब्रेरी एवं संग्रहालय बोर्ड श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि रामपुर रज़ा लाइब्रेरी को विश्व पटल पर ले जायें जिसके लिए उन्होने विशेष रूप से डॉ० पुष्कर मिश्र जी को निदेशक के रूप में यहाँ भेजा है, इसलिए सभी सम्बन्धित संस्थाऐं उनके निर्देशानुसार कार्य करें।
बैठक के दौरान डॉ पुष्कर मिश्र निदेशक रज़ा पुस्तकालय द्वारा पुस्तकालय के 250 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महोत्सव सप्ताह पर आधारित एक डाक्युमेंट्री फिल्म भी दिखायी गई, जिसकी महामहिम राज्यपाल ने अत्याधिक प्रशंसा की तथा निदेशक को इसकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई भी दी।दिल्ली, श्री नैमुद्दीन ए०डी०जी०, सी०पी०डब्लू०डी० नई दिल्ली, प्रतिनिधि संसकृति विभाग उत्तर प्रदेश, एसपी रामपुर श्री विद्यासागर मिश्र, के अतिरिक्त अन्य प्रशासनिक अधिकारी व रज़ा लाइब्रेरी के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के उपरान्त लाइब्रेरी के निदेशक डॉ० पुष्कर मिश्र जी ने प्रेसवार्ता कर बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के भवन के संरक्षण एवं पुनर्डद्वार पर गहन विचार विमर्श हुआ। रामपुर रज़ा लाइब्रेरी की जो विश्व दृष्टि है उसको विश्व पटल पर कैसे ले जाया जाये इसको लेकर सभी ने मंथन किया। कहा कि सम्बन्धित विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना इस माह के अन्त तक लाइब्रेरी को सौंप देंगे तत्पश्चात हम समयबद्ध औरा चरणबद्ध ढंग से इन कार्यों को आगे ले जायेंगे। बैठक में मुख्यता सभी का यह मन्तव्य था कि एक बहुत बड़ी विरासत रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के रूप में भारत के पास है। इसलिए बैठक में उपस्थित सभी के द्वारा पुस्तकों के ताजमहल रामपुर रज़ा लाइब्रेरी अपनी बहुभाषाई, बहुसांस्कृतिक पहचान को पूरे विश्व तक कैसे ले जाये इस पर सभी ने अपना मन्तव्य रखा और योजना बनाई। अब इसके बाद सम्बन्धित विभागों से बैठक होगी और इस कार्य योजना का आगे बढ़ाया जायेगा। कहा कि राज्यपाल महोदया पूरी तरह से लाइब्रेरी को विश्व पटल पर यथोचित स्थान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रामपुर रज़ा लाइब्रेरी का विद्या के क्षेत्र में जो स्थान है वह इसे प्राप्त हो और पूरा विश्व इसको जानें। इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए आज की बैठक आयोजित हुई।
प्रेसवार्ता के अन्त में निदेशक महोदय ने सभी पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापत किया।
Reporter parvez Ali rampur up 9359324086