ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
Rampur /मसवासी मे प्लस हॉस्पिटल मे ऑपरेशन के बाद जच्चा महिला की मौत हॉस्पिटल को किया सीज़ उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में फिर फर्ज़ी झोलाछाप डॉक्टरों ने ली जच्चा महिला की जान प्लस हॉस्पिटल मे ऑपरेशन के बाद महिला की हुई मौत परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा स्वास्थ्य विभाग से शिकायत के बाद CMO vibhag के झोलाछाप के नोडल अधिकारी डॉक्टर के के चहल ने अपनी टीम के साथ स्वार मसवासी पहुंच कर प्लस हॉस्पिटल को किया सील,,
गोरतलब हो कि रामपुर जिले में CMO विभाग की मिली भगत से फर्जी अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं
पर CMO विभाग नींद से नहीं जगता
घटना होती है उसके बाद ही CMO विभाग की आंखें खुलती है
वही नोडल अधिकारी के के चहल ने मीडिया से जानकारी देकर कहा कि महिला की मौत हुई है ऑपरेशन के बाद इस मामले में जांच की जाएगी अभी हॉस्पिटल को सील किया गाया है,,और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट मृतक का पति अहमद नूर
बाइट डॉक्टर के के चहल CMO नोडल अधिकारी,,
रिपोर्टर अफ़फान अहमद