ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
ऑपरेशन के दौरान तीन बेटियों को जन्म देने के बाद महिला जच्चा की मौत,,
नवजात बच्चियों की भी तबीयत बिगड़ी, परिजन लेकर पहुंचे शाहबाद सीएचसी, डॉक्टरों ने रामपुर जिला अस्पताल किया रेफर
शाहबाद (रामपुर)। निजी नर्सिंग होम में तीन बेटियों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई। इससे जहां परिवार में तीन बेटियां आने से खुशी हुई, वहीं महिला की मौत के बाद परिजन खासे दुखी हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी मनीराम की पत्नी सुरमिला को प्रसव की पीड़ा हुई थी। जिसके बाद मायके पक्ष के लोग पड़ोसी जनपद बरेली के देवचरा के निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने के लिए ले गए थे।
शाहबाद सीएचसी में तीनों बेटियों को गोद मे लिए बैठे परिजन।
निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के माध्यम से तीन बेटियों का जन्म
हुआ था लेकिन उसके कुछ देर के बाद पत्नी की मौत हो गई। तीन
बेटियों के आने की खुशी परिवार में थी। लेकिन वहीं पति को
उसकी पत्नी के चले जाने का भी दुःख काफी था।
लगातार हफ्ते भर से तीनों नवजात बेटियों को मां का दूध न मिलने के कारण उनका स्वास्थ्य गड़बड़ रहने लगा। इसके बाद तीनों नवजात बेटियों को शाहबाद सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तीन बेटियों को लेकर सीएचसी में परिजन बैठ गए तो उन तीन बेटियों को देखने वालों का तांता लग गया लेकिन मां की मौत की बात सुनकर लोगों की आंखों से आंसू छलक आए।
Reporter parvez Ali rampur up