महंत रोहित शास्त्री ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर में संस्कृत अकादमी की स्थापना की मांग रखी
जम्मू: श्री कैलाख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उपराज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किया।
महंत रोहित शास्त्री ने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में “संस्कृत अकादमी” की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि इस प्राचीन भाषा को संरक्षण और प्रोत्साहन मिल सके।
उन्होंने कहा कि संस्कृत न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का मूल आधार है, बल्कि यह ज्ञान-विज्ञान और आध्यात्म का भी अमूल्य स्रोत है।
उपराज्यपाल ने महंत रोहित शास्त्री द्वारा उठाए गए विषयों को गौर से सुना और कहा कि प्रशासन पारंपरिक भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।