प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या
जिला आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव का मामला प्रकाश में आया है बता दे कि मंगलवार की रात में करीब 10- 12 बजे प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही मेहनाजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और छानबीन में जुट गई। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी अमित राजभर (28) पुत्र अरविन्द राजभर की मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव की एक लड़की से विगत चार-पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़के के परिजन दोनों की शादी के लिए राजी थे लेकिन लड़की पछ के परिजन राजी नहीं थे। बुधवार की रात अमित प्रेमिका से मिलने के लिए मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के बरवा गांव पहुंच गया। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ लालगंज और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news आजमगढ़