उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘कैलेक संदेश पंचांग कैलेंडर’ के 7वें संस्करण का किया विमोचन
जम्मू, 26 मार्च: उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज श्री कैलेक ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित ‘कैलेक संदेश पंचांग कैलेंडर’ के सातवें संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपराज्यपाल ने महंत रोहित शास्त्री, अध्यक्ष, श्री कैलेक ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान, संपादकीय टीम और ट्रस्ट के सभी सदस्यों को बधाई दी। यह पंचांग कैलेंडर वैदिक परंपराओं, शुभ अवसरों, धार्मिक अनुष्ठानों, त्योहारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति विनोद चटर्जी कौल, श्री कैलेक ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के सदस्य डॉ. गोविंद शर्मा और डॉ. मीना शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
#JammuAndKashmir #Panchang #VedicTraditions #LtGovernor #ManojSinha #ReligiousCalendar