मुंबई सेंट्रल रेलवे की जमीन पर लैंड जेहाद करने वाले भू माफिया के मंसूबों पर कल्याण रेलवे SSE और RPF सहायक सुरक्षा बल आयुक्त ने बुलडोजर चलाकर फेरा पानी
बतादें की पूरा मामला मुंबई सेंट्रल रेलवे स्थित कल्याण पूर्व का है जहां पर रेल की भूखंड पर कुछ विकृत मानसिकता रखने वाले लैंड जेहादियों द्वारा पिछले एक कुछ दिनों से गुड शेड एरिया में लगभग 140 मीटर लंबा पतरा लगाकर भारतीय रेल की जमीन पर लैंड जेहाद किया जा रहा था ।
जिसको लेकर सेंट्रल रेलवे मुंबई डिविजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देश पर तथा कल्याण रेल SSE और सुरक्षा बल आयुक्त के सहयोग से मंगलवार 10 जून को बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जे को लैंड जेहादियों से मुक्त कराया गया देखे पूरी खबर हमारे CEN न्यूज संवादाता महेंद्र मणि पाण्डेय के साथ