ब्राज़ील वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन, 6 पदकों के साथ किया समापन
📍 फोज डू इगुआसू, ब्राज़ील | CEN News
भारत ने ब्राज़ील में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए। यह भारत की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहली भागीदारी थी, जो शानदार सफलता में बदली।
🥇 हितेश ने रचा इतिहास, विश्व बॉक्सिंग कप में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण
70 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में हितेश को वॉकओवर मिला, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के ओडेल कैमारा चोट के कारण रिंग में उतर नहीं सके। इसके साथ ही हितेश पहले भारतीय मुक्केबाज़ बन गए जिन्होंने विश्व बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक जीता।
🥈 अभिनव प्रयास के बावजूद अभिनाश जमवाल को रजत से संतोष
65 किग्रा वर्ग में अभिनाश जमवाल ने मेज़बान ब्राज़ील के यूरी रीस के खिलाफ दमदार मुकाबला किया, लेकिन निर्णायकों के फैसले में उन्हें रजत पदक मिला। उन्होंने पूरे मुकाबले में शानदार खेल दिखाया।
🥉 चार कांस्य पदक भी भारत के खाते में
भारत के चार अन्य मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पदकों की संख्या छह तक पहुंचा दी। ये मुक्केबाज हैं:
-
जदुमणि सिंह मंडेंगबम (50 किग्रा)
-
मनीष राठौड़ (55 किग्रा)
-
सचिन (60 किग्रा)
-
विशाल (90 किग्रा)
🗣️ हितेश ने दी सफलता का श्रेय प्रशिक्षण शिविर को
हितेश ने अपने स्वर्ण पदक के बाद कहा,
“ब्राज़ील में प्रतियोगिता से पहले 10 दिन का प्रशिक्षण शिविर हमारे लिए बेहद फायदेमंद रहा। इसने हमें रणनीति समझने में मदद की और अनुभव बढ़ाया।”
🇮🇳 10 सदस्यीय टीम, 6 पदक – पेरिस के बाद पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
भारत ने इस प्रतियोगिता में 10 मुक्केबाजों की टीम उतारी थी, जो पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम का आत्मविश्वास 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स की तैयारी के लिए और बढ़ेगा।