पत्रकारों पर उत्पीड़न पर सरकार तुरंत कार्रवाई करें — श्रवण कुमार
जनपद आजमगढ़ में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के आव्हान पर जनपद बांदा के पत्रकार नीरज निगम के ऊपर फर्जी FIR और आजमगढ़ के जहानागंज के निवासी संजय यादव के ऊपर प्राण घातक हमले को लेकर जिला कमेटी आजमगढ़ द्वारा उप जिलाधिकारी लालगंज, को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि जनपद बांदा के पत्रकार नीरज निगम के ऊपर फर्जी FIR दर्ज कराई गई है।और जहानागंज के पत्रकार संजय यादव पर प्राण घातक हमला किया गया और पुलिस द्वारा अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई ,और हमारी सरकार से मांग है कि दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने सरकार से मांग की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून बिल जल्द लागू किया जाए। ज्ञापन देते समय संगठन के जिला आईटी सेल प्रभारी सादिक उस्मानी, तूफानी चौहान, दीपक लाल, दीपक भारती, संजीव कुमार, विनोद कुमार जितेंद्र, विजय विश्वकर्मा,अजय चौहान आदि संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Bite :- श्रवण कुमार, जिला मीडिया प्रभारी, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, आजमगढ़
रिपोर्ट तूफानी चौहान , श्यामभवन चौहान (यूo पीo )पूर्वांचल हेड
सी ई एन न्यूज आजमगढ़