जम्मू के कंगर चौक में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह
आज भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर जम्मू नॉर्थ विधानसभा के कंगर चौक में एसपी रूरल जम्मू, बृजेश शर्मा और स्टेट अवॉर्डी महंत रोहित शास्त्री ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन भूषण जामवाल जी ने किया गया।