ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर पुलिस पर गोकशी करने वाले बदमाशों ने फयरिंग की जॉबी फायरिंग मे एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैँ,,,, दोनों बदमाशों से गोकशी के उपकरण सहित तमंचे बाइक बरामद,,,
रामपुर मिलक पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोकशी करने वाले अभियुक्त का पीछा किया तो दोनों गो तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी,,
पुलिस की जवाबी फायरिंग मे एक गो तस्कर के गोली लगी है,,उसे रामपुर के ज़िला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है सूचना के बाद एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्रा ओर अडीशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ ज़िला अस्पताल पहुँचे,,,
घायल तस्कर से बात की,,,
वही अडीशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो गोकाशी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है,,,
Reporter parvez Ali rampur up