ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
खमरिया गांव के खेत में मिला नवजात का शव, कुत्तों ने नोंचा
कलयुगी माँ ने बदनामी के डर से एक दिन के नवजात को जन्म के बाद फेका,,,
रामपुर मिलक (रामपुर) ग्राम खमरिया के एक खेत में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। सूचना के करीब दो घंटे बाद पुलिस मुख्यालय से चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य को लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खमरिया निवासी प्रकाश पाल का गांव की आबादी से सटा हुआ खेत है, जिसमें गेहूं की फसल खड़ी है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे गांव निवासी नजीर अली का पुत्र रशीद छत पर कपड़े डालने के लिए गया तो उसकी नजर गेहूं के खेत में नवजात के शव पर पड़ी। उसने स्वजन को बताया। कुछ ही देर में खबर आग की तरह गांव में फैल गई। मौके पर ग्रामीण
इकट्ठा हो गए। गांव निवासी होमगार्ड आबिद अली ने डायल 112 पर सूचना दी। सुबह पुलिस के साथ चाइल्ड हेल्थ लाइन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि शव नवजात लड़के का है और उसकी नाल भी कटी हुई नहीं है। नवजात के आंख को कुत्तों ने नोंचकर लहूलुहान कर दिया है। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे थे तो कुत्ते शव को नाँच रहे थे। उन्होंने कुत्तों को भगाया। उन्होंने बताया कि लोक लाज और समाज में बदनामी के चलते किसी युवती ने शिशु को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए खेत में फेंक दिया होगा। पुलिस नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मौके पर मौजूद महिलाएं कलियुगी मां को कोस रही थीं। उनका कहना था कि ठंड मेंघां ने नवजात को खेत में फेंक दिया।
रिपोर्टर अफफान अहमद