ब्रेकिंग न्यूज़ – रामपुर से बड़ी खबर
जूना अखाड़े के अध्यक्ष महंत मोहन भारती जी को इंटरनेशनल नंबर से मिली जान से मारने की धमकी
रामपुर: देशभर में हिंदू संतों की अग्रणी संस्था जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत मोहन भारती जी को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मैसेज के जरिए दी गई, जिससे संत समाज में रोष और चिंता का माहौल है।
धमकी की जानकारी मिलते ही महंत मोहन भारती जी ने तत्काल सीओ स्वार से मुलाकात कर अपने लेटरपैड पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
महंत मोहन भारती जी रामपुर स्थित पीपली जंगल के माता बाल सुंदरी मंदिर के महंत भी हैं और हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। वे अक्सर रामपुर आते-जाते रहते हैं और संत समाज के बीच अत्यंत सम्मानित व्यक्तित्व माने जाते हैं।
🗣 बाइट: महंत मोहन भारती जी, अध्यक्ष जूना अखाड़ा
📍 रिपोर्टर: परवेज़ अली, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
📞 संपर्क: 9359324086
👉 पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।