निशुल्क कोचिंग संस्थान: शिक्षा को सेवा में परिवर्तित करने का उदाहरण
आज के जमाने में जब शिक्षा एक बिजनेस मॉडल बन चुकी है। स्कूलों से लेकर कोचिंग इंस्टीट्यूशन अभिभावकों से मोटी फीस वसूल रहे हैं। ऐसे समय में आर एस पुरा के रहने वाले रवि कुमार फ्लोरिया इलाके में निशुल्क कोचिंग इंस्टिट्यूट चला रहे हैं। इस इंस्टिट्यूट में बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती परसपुर के अलावा जम्मू से भी बच्चे यहां पर कोचिंग लेने आते हैं अब तक इस इंस्टीट्यूट से 60 से अधिक बच्चे बेल्ट फोर्स सहित सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। इस इंस्टिट्यूट में बच्चों को सरकारी नौकरियों की परीक्षा की तैयारी से लेकर बेल्ट फोर्स के लिए फिजिकल तक की ट्रेनिंग दी जाती है। रवि कुमार का कहना है कि सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने बच्चों के सपने साकार करने का बीड़ा उठाया अपनी पेंशन व कुछ लोगों के सहयोग से वह इंस्टिट्यूट को चला रहे हैं।