देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी सेडान कार वरना का नया एडिशन लॉन्च किया है। दिल्ली के शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। वरना के पांचवी पीढ़ी के इस मॉडल में पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.99 से 12.23 लाख रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 9.19 से 12.61 लाख रुपए है। नई कार में भी पुरानी की तरह 1.6 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 123bhp पावर और 151Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 128bhp पावर और 260Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। माना जा रहा है कंपनी आने वाले दिनों में 1.4 लीटर का डीजल इंजन भी पेश कर सकती है।
नई वरना की लंबाई 4,440mm, चौड़ाई 1,729mm और ऊंचाई 1,475mm है। नए मॉडल में व्हीलबेस 2,600mm है, जो पुरानी कार से 65mm लंबा और 29mm चौड़ा है। सफर के दौरान आरामदायक महसूस कराने के लिए 480 लीटक का बूट स्पेस और 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, ताकि आपको फ्यूल डलाने के लिए बार-बार मशक्कत ना करनी पड़े। नई वरना का डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। कंपनी ने सस्पेंशन और स्टीयरिंग सेटअप में थोड़ा बदलाव किया है। इस कार का मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा रेपिड, मारुति सुजुकी सियाज और फॉक्सवैगन वेंटो से रहेगा।