पंजाब में चुनावो से पहलेकिसानो के कर्ज को माफ़ करने के किये गये वायदे पर आज पंजाब सरकार की और से पंजाब सरकार में केब्न्ट सेहत मंत्री दुवारा जिला मोगा में कर्ज माफ़ी के लिए मोगा जिले के 6615 किसानो को 31.85करोड़ के सर्टिफिकेट दिए गये यह उन किसानो के कर्ज मफ्फ़ हुए है जिनकीजमीन ढाई एकड़ से कम थी और जिन पर दो लाख रूपये तक का सोस्सिटी का कर्जा था आज के समागम में करीब ६६०० किसानो का कर्ज माफ़ किया गया लेकिन समागम में पांच सो करीब किसान पहुंचे वही इस कर्ज माफ़ी समारोह में जिले के तीन एम् एल ए के इलावा जिले भर की कांग्रेस की लीडर शिप मजूद थी इस मोके बर्हम मोहिन्द्रा ने अपने सम्भोधन में पंजाब में लग रहे खसरे के टीके के बारे में जानकारी दी वही उन्होंने पंजाब वासियों को अफ्फ्वाहो से दूर रहने की अपील भी की उन्होंने अपने सम्भोधन में कहा की हमने पहले दिन पंजाब में दो लाख से उप्रर बच्चो को टीके लगाये है लेकिन उनमे किसी को भी कोई प्रोब्लम नही आई अफवाहे फेलाना उन लोगो का काम है जो डिवलपमेंट के खिलाफ है और वेह नही चाहते की पंजाब तरक्की करे और आगे बड़े उन्होंने कहा की शायद हमे याद होगा जब मलेरिया और पोलियो को जद से खत्म करने के लिए टिका करण शुरू हुआ था उस समय भी बहुत अफाफाए फेली थी और आज हमरे पंजाब में कोई भी पोलियो का मरीज नही है
सम्भोधन सेहत मंत्री ब्रहम मोहिन्द्रा
व्\ओ — वही इस मोके किसानो ने भी कर्ज माफ़ी को लेकर ख़ुशी जताई और केप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यववाद किया