मुंबई के चेंबूर में ओलपीएस ग्राउंड में फन फेयर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए इस दौरान स्थानीय विधायक प्रकाश फातर्फेकर और जेब्राे फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष गडकरी मौजूद रहे इस कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रकाश फातर्फेकर और आशीष गडकरी का सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में जेब्रा फाउंडेशन के माध्यम से महिला मंडल व गरीब लोगों को स्टॉल दिया गया, चेंबूर कें ओएलपीएस मैदान में हर साल की तरह इस साल भी बच्चों ने डांस व संगीत के कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया