वजोत सिंह सिद्धू और उनके बयान अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं वहीं एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह पर एक ऐसी टिप्पणी की गई जो अब उनके गले की हड्डी बनती हुई नजर आ रही है जी हां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू के द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन ना बताते हुए राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताया गया जिसके बाद विरोधी दल की ओर से उन पर जमकर निशाने साधे जा रहे हैं वहीं इसी में अकाली दल के सीनियर नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथ लिया और उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब में हैसियत को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं इसीलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि हालांकि इनके अपने पार्टी का मामला है लेकिन यह पंजाब से जुड़ा हुआ है इसलिए वह इस पर कहना चाहते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की एक अलग ही सभी है पंजाब में और कैप्टन अमरिंदर सिंह एक जवान नेता है वहीं उन्होंने कहा कि यह उन की आपस की कला का ही नतीजा है की कैप्टन अमरिंदर सिंह ना तो नवजोत सिंह सिद्धू को अच्छा समझते हैं और ना ही नवजोत सिंह सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकिन जो बयान नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए दिया है वह अति निंदनीय है वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा दिए गए बयान पर बोलते हुए विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा पाकिस्तान की हमेशा ही दोहरी नीति रही है भारत के लिए लेकिन जब करतारपुर कॉरिडोर की बात खुली थी तब हम सब ने उनका धन्यवाद किया था और उनका को टर्न को शुकराना भी अदा किया था लेकिन जो बयान कुरैशी का सामने आया है उससे सभी सिख जगत के दिलों को ठेस पहुंचाई है उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार की नियत पर तो हमेशा ही शक रहा है अब नीति पर भी शक होता हुआ नजर आ रहा है