नीदरलैंडस के जीन-जूलियन रोजेर और उनके जोड़ीदार रोमानिया के होरिया टेकाउ ने अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में स्पेन के फेलेसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी। यह इस जोड़ी को दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रोजेर ने मैच के बाद कहा, “कुल मिलाकर एक बात अहम है कि हम लगातार बात करते हैं और लड़ते रहें। यह काफी दबाव वाला मैच था। हमारे दो सप्ताह शानदार रहे। हम सभी मैचों में शानदार खेले। हमने आज भी अच्छा खेला।”